RO No. 12276/54

रायगढ़| रेलवे द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अभियान में रेलवे कालोनियों की महिलाओं को क्वार्टरों के आसपास की सफाई रखने के लिए छात्राएं जागरूक कर रही है। ये छात्राएं घरों में जाकर पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग एकत्र कर तय कंटेनर पर डालने के लिए प्रेरित कर रही हैं।