भिलाई। छत्तीसगढ़ में चिप्स के सर्वर बंद होने पर जन्म मृत्यु विवाह प्रमाण पत्र बनाने में आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विगत 12 दिनों से बताया जा रहा है कि सरवर बंद होने से नगर निगम के कर्मचारी से लेकर अधिकारी भी परेशान है कई बार सिर फूटा अव्वल नौबत भी आ चुकी है।
सूत्रों की माने तो यह सारा सिस्टम दिल्ली से संचालित है। ऑनलाइन वहीं से चलता है। वर्तमान स्थिति है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से सारे जगह नगर निगम में सरवर सिस्टम से कार्य किया जाता है, लेकिन तकनीकी प्रॉब्लम है या किसी तरह सरवर बैठ गया है। इसको बताने के लिए कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है, नगर निगम भिलाई में स्थिति यह है कि ऑनलाइन खुलने पर ही किसी का भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की बात कही जा रही है। अब पूरे प्रदेश में अगर यही स्थिति रही तो जिस किसी को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विवाह प्रमाण पत्र बनाना है, उनको कितनी परेशानी हो रही होगी या आप अनुमान ही लगा सकते हैं। यह सारा डाटा और सरवर का कार्यक्रम दिल्ली कार्यालय से संचालित होता है।