
भिलाई। सेल एस सी/एस टी एम्प्लाइज फेडरेशन चेयरमेन सुनील रामटेके के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं राष्ट्रीय अ. जा/ज.जा आयोग से दिल्ली में भेट कर ज्ञापन सौंपा एवं भिलाई में होने वाले एस सी /एस टी एम्प्लाइज महासम्मेलन में आमंत्रित किया जिस पर श्री प्रधान ने अपनी सहमति दी है। इसी प्रकार राष्ट्रीय अ. जा/ज.जा आयोग को भी आमंत्रित किया उन्होंने भी सहमति दी है। मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर वेज रिवेजन शीघ्र कराने की मांग पर जोर दिया एवं सेल के 3 यूनिट सेलम भद्रावती एवं एएसपी के निजीकरण पर रोक लगायी जाए। फेडरेशन के प्रयासों से घोषणा की गई डॉ. अम्बेडकर अवार्ड लागू किया जावे। राष्ट्र के निर्माण में कठोर परिश्रम कर रहे सेल कार्मिकों को इलाज से वंचित विशेषज्ञों के अभाव में हो रहे हैं। इस पर कमेटी बनाकर इसका समाधान किया जावे। जीएम एवं ईडी की पदोन्नति में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जावे। चूँकि सेल में एक तिहाई से भी अधिक एस सी/एस टी कार्मिक एव अधिकारी कार्यरत हैं। इसलिए इन वर्गो को सम्मान जनक विभागों में पदस्त किया जावे। हाउस लीज बहाल किया जावे। डिप्लोमा इंजीनियरों को सम्मान जनक पदनाम दिया जावे।