
कवर्धा। नक्सलियों ने पुलिस को जान से मारने के लिये जाल बिछाया हुआ था। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस पार्टी रवाना हुई। तब तक नक्सली फरार हो चुके थे। नक्सली ग्राम छुमाछापर के जंगल से भागने में कामयाब हो गये। वहां पर नक्सलियों ने विस्फोटक पदार्थ एवं सामाग्री जमीन में गढ़ा कर रखे हुये थे। जिसे पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ को जमीन से खोद निकाला। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सिंघनपुरी के जंगल में विस्फोटक सामाग्री नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखा गया है। उप निरीक्षक सौरभ उपाध्याय को संभावित क्षेत्र में रवाना किया गया। मौके स्थल पर जमीन में गड़ा कर बड़े डिब्बे में रखे विस्फोटक सामाग्री को पुलिस ने सावधानी से सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये बाहर निकाला। प्लास्टिक के डिब्बों में नक्सल साहित्य, डेटोनेटर 5 नग, टाप टाईगर बम 2 कार्टून, 5 बंडल तार, 13 कूकर, स्पीटर 5 किलो ग्राम, कलर प्रिटंर, केबल वायर, कलर ईंक, ए फोर साईज पेपर, पेंसिल, साकेट, फेवीकोल, वर्दी, टीवी डीसी कनेक्टर, चप्पल-जूता, सहित अन्य सामान जप्त किया गया है। नक्सलियों के खिलाफ धारा 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया है। सराहनीय कार्य के लिये हिमांशु गुप्ता ने 25 हजार रूपये पुलिस टीम को ईनाम देने घोषणा की। इस कार्यवाही में एसपी कबीरधाम लाल उमेंद सिंग भी शामिल थे।