
भिलाई। हुडको भिलाई के शेयर एण्ड केयर फाउण्डेशन के द्वारा हुडको भिलाई मे स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 236 मरीजों ने लाभ उठाया, 72 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा दिया गया। गुरूद्वारा भवन मे शेयर एण्ड केयर फाउन्डेशन के द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि दुर्ग लोक सभा संसद विजय बघेल रहे। उनके द्वारा स्वास्थय शिविर का शुभारंभ किया गया । विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. पी. बालकिशोर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक दुर्ग एवं विशेष अतिथि वार्डो के पार्षद दिनेश यादव, श्रीमति सुरेखा खटि रहे । मुख्य अतिथि का स्वागत शेयर एण्ड केयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष जसदेव सिंह जब्बल, सचिव हरबंस सिंह जब्बल, कोशाध्यक्ष अकुंर कुमार, डॉ शिवानी राव, तानिया राने, दिव्यान्शु महावर, सुशांत पोदार, किशन मिश्रा मेहुल राना, सिधांत नायक, के पुजा, पुजा भोसले, बी. अपूरवा, यज्ञर्वत शर्मा, आदि द्वारा पुष्पगुच्छ से सम्मनित किया गया । गुरूद्वारा समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह अमरजीत सिंह चहल, हरभजन सिंह, विनोद बैस, दिनेश यादव, सुरेखा खटि, संजय दानी, उमानाथ यादव, द्वारा सम्मानित किया गया । 96 नेत्र मरीजों का नेत्र परिक्षण डॉ. संगीता भाटिया नेत्र सहायक अधिकारी डॉ. योगटया बंडी, श्रीमति मया लहरे द्वारा किया गया। 72 मरीजों को चश्मा जांच कर नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। डॉ संगीता भाटिया नेत्र चिकित्सक द्वारा 10 मोतियाबिंद मरीजों को भर्ती किया गया जिनका आपरेशन जिला चिकित्सालय दुर्ग मे संस्था शेयर एण्ड केयर फाउण्डेशन द्वारा नि:शुल्क रूप से करवाया जाएगा । चर्म रोग के 66 मरीज आये अन्य जनरल मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर विजय बघेल ने कहा कि शेयर एण्ड केयर फाउण्डेशन युवा संस्था हुडको भिलाई ने जो मानव सेवा का शुभारंभ किया है वह समाज के लिए सराहनीय कार्य है । मैं अपने युवा काल मे ऐसे ही मानव सेवा करके इस जगह पर पहुचा हूं । उन्होंने संस्था कि भूरी भूरी प्रशंसा की। सिविल सर्जन डॉ. पी. बालकिशोर ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकगणों का आज इस शिविर मे भरपूर योगदान दिया । इस युवा संस्था के युवा तारीफ के काबिल कार्य कर रहे है । शिविर मे चर्म रोग चिकित्सक डॉ. राजा दुबे, डॉ. मैत्री, डॉ. शिवानी राव, आदि ने जांच की सभी मरीजों का बी. पी. जांच, शुगर जांच, अन्य सामान्य बिमारीयों का जांच किया गया। एक्युप्रेशर विशेषज्ञय राजपाल सिंह, द्वारा 62 मरीजों का इलाज किया गया। कार्यक्रम का संचालन वी. एस. राव नेत्र सहायक अधिकारी कार्यकारी प्राण्ताध्यक्ष-स्वास्थय एवं बहुउददेश्य कर्मचारी संघ रायपुर द्वारा किया गया। सभी मरीजों को दवाईयां, एवं चश्में मुफ्त मे दिये गये।