RO No. 12276/54

चीनी कंपनी श्याओमी आज भारत में हुए स्मार्ट लिविंग 2020 में चार नए होम प्रोडक्ट लॉन्च किए। इसमें 4K डिस्प्ले वाले चार स्मार्ट टीवी, स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर, एमआई बैंड 4 और मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 शामिल है। नाइट लाइट की क्राउडफंडिंग सेल 18 सितंबर रात 12 बजे से शुरू होगी जबकि बाकी प्रोडक्ट की पहली सेल 29 सितंबर से शुरू होगी। सभी प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट के अलावा एमआई की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। एमआई 4K स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 17,999 रुपए, एमआई बैंड 4 की कीमत 2,299 रुपए, वॉटर प्यूरीफायर की कीमत 11,999 रुपए है।
इन्हें फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा
-
श्याओमी ने चार नए स्मार्ट टीवी लॉन्च, शुरुआती कीमत 17,999 रुपए
- श्याओमी ने चार टीवी लॉन्च किए गए। इसमें तीन 4K और एक फुल एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी शामिल है।
- कंपनी का कहना है कि भारत में अभी तक 30 लाख टीवी बेच चुकी है, इसमें से 80% टीवी भारत में ही बनाई गई थीं।
- कंपनी ने एमआई टीवी 4X 65 इंच लॉन्च किया इसमें 55 इंच टीवी की तुलना में 40% ज्यादा बड़ा व्यू एरिया मिलता है।
- नए स्मार्ट टीवी में मेटल डिजाइन वाली अल्ट्रा स्लिम बेजल देखने को मिलेंगे।
- इसके साथ ही कंपनी ने एमआई टीवी 4X 43 इंच और 4X 50 इंच भी लॉन्च किए। दोनों में 4K डिस्प्ले मिलेगा और 20 वॉट स्पीकर मिलेगा।
- कंपनी ने एमआई टीवी 4A 40 इंच भी लॉन्च किया, जिसमें फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 20 वॉट स्पीकर मिलेगा।
- सभी टीवी में एंडॉयड पाई बेस्ड एंड्रॉयड टीवी पर बेस्ड है। इसमें क्वाडकोर कोर्टेक्स ए55 प्रोसेसर से लैस है।
- यह दुनिया का पहला टीवी है, जिसमें डेटा सेवर फीचर मिलता है। इसकी मदद से कम डेटा खर्च कर ज्यादा कंटेंट देखा जा सकता है।
- कंपनी ने नेटफ्लिक्स समेत अन्य कंटेंट पार्टनर को पैचवॉल इंटरफेस में जोड़ा है।
- नए स्मार्ट टीवी में यूजर्स को पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलेगा। इसमें बिना किसी रजिस्ट्रेशन और लॉग-इन के लाइव न्यूज देखी जा सकेगी।
- टीवी के साथ ही कंपनी ने एमआई साउंड बार का ब्लैक वैरिएंट भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 4,999 रुपए है। इसे टीवी के रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है।