RO No. 12276/54

मारुति सुजुकी आज भारत में अपनी प्रीमियम एमपीवी XL6 को लॉन्च करने जा रही है, दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी XL6 को पेश करेगी। यह गाड़ी कंपनी की ही एमपीवी अर्टिगा पर बेस्ड होगी लेकिन ज्यादा प्रीमियम भी होगी। कंपनी ने नई XL6 का स्केच कंपनी पहले ही जारी कर दिया है और इसकी कुछ रियल तस्वीरें भी स्पॉट की गई हैं।
दो वेरिएंट में आएगी
मारुति सुजुकी की नई एमपीवी XL6 को दो वेरिएंट में लांच किया जा सकता है जो क्रमशः Zeta और Alpha होंगे। इसके अलावा इसमें Premium Silver, Magma Gray, Auburn Red, Brave Khaki (New), Arctic White और Nexa Blue समेत 6 कलर का भी ऑप्शन मिलेगा। अर्टिगा के मुकाबले XL6 का केबिन प्रीमियन होगा। कंपनी नई XL6 की बिक्री NEXA प्लेटफॉर्म के जरिये करेगी।
1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देगा पावर
नई एमपीवी XL6 को सिर्फ एक ही इंजन में उतारा जायेगा। जोकि 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन होगा। खास बात यह है कि यह इंजन BS-6 मानकों के अनुरूप होगा और यह हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। नया इंजन 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। और यह मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस होगा।
अलग होगा स्टाइल
नई XL6 तीन रो वाली प्रीमियम एमपीवी होगी। इसके डिजाइन में थोड़ा नयापन होगा। और यह मौजूदा अर्टिगा से भी अलग नजर आएगी। इसमें कई नए प्रीमियम फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है।