
भिलाई 16 सितंबर 2023। बीती रात्रि आईटीआई मैदान पावर हाउस में एक युवक की 07 साथियों ने मिलकर तालिबान स्टाइल में हत्या कर दी। दूसरा युवक प्राण बचाकर किसी तरह भाग नहीं तो युवा उसे भी मौत के घाट उतार देते हैं। यह घटना रात्रि 11:00 बजे की बताई जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक मलकीत सिंह उम्र 35 साल खुर्सीपार पर निवासी बीते रात शुक्रवार को आईटीआई मैदान में अपने दोस्त के साथ फिल्म गदर देख रहा था इसी दौरान कुछ दूर पर ही और सात युवा बैठे हुए थे। फिल्म के किसी सीन को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई। दूसरे युवकों को लगा कि हमारे बारे में कुछ टिप्पणी कर रहे हैं। इसी को लेकर कहा सुनी मारपीट में बदल गई और दूसरे समुदाय के युवकों ने लात घुसो और हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए तालिबानी स्टाइल में घुटनों के बल झुका कर चाकू से कई वार किए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात सात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन कर रही है। इस घटना की जानकारी जैसे ही सिख समुदाय के लोगों की लोगों को लगी उन्होंने थाना का घेराव कर दिया है। पहली बार शहर में किसी युवक की हत्या तालिबान स्टाइल में किया गया है यह उसके चाचा के द्वारा बताया जा रहा है।