भिलाई। 23 जून, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई महिला महाविद्यालय में 21 जून 2025 को रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रिंसिपल डॉ संध्या मदन मोहन की देखरेख में किया गया। इसका मार्गदर्शन विमला पटेल ने किया तथा एनएसएस के विद्यार्थियों ने समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कॉलेज के अध्यापकों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रतीक्षा पांडे, दीप्ति चौहान, कंचना शाही, नंदिता खानरा, अर्चना शरण, अनुपमा श्रीवास्तव, रेणुका यादव, गीतांजलि, रीना शुक्ला, ज्योति शर्मा, सपना ठाकुर, बगार्ती वर्मा, राजश्री शर्मा, निधि मोनिका शर्मा, रूपम अजीत यादव, राजहरि चन्द्रशेखर, सरिता जोशी, सबिहा नाज, वर्षा, भाविका, साधना, राफिया, तेजश्री, शारदा आदि उपस्थित थे।
भिलाई महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        