
टेक कंपनी लेनेवो 5 सितंबर को भारतीय बाजार में अपने तीन लेटेस्ट स्मार्टफोन Z6 प्रो, K10 नोट और A6 नोट लॉन्च करने जा रही है। फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर लेनेवो Z6 प्रो को कंपनी पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है। जबकि K10 नोट और A6 नोट सबसे पहले भारत में लॉन्च किए जाएंगे। फिलहाल इन दो फोन की डिटेल जारी नहीं की है लेकिन K10 नोट की इनवाइट इमेज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जबकि A6 नोट में डुअल रियर कैमरा सेटअप, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
लेनेवो Z6 प्रो को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें 6.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो डीसी डिमिंग और एचडीआर वीडियो स्पोर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है।
लेनेवो Z6 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें दी गई 4000 एमएएच बैटरी 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फिलहाल K10 नोट और A6 नोट के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक K10 नोट में ट्रिपल रियर कैमरा विद एलईडी फ्लैश और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जो दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं A6 नोट में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, इसे भी दो कलर में बेचा जाएगा।