हीरो इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर डैश लॉन्च किया है। इसकी कीमत 62 हजार रुपए है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह स्कूटर 60 किमी तक चलेगा। हीरो डैश में 28 एएच लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। यह 4 घंटे में फुल चार्ज होता है।
इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर और सीट के नीचे दिए बूट (डिग्गी) के लिए रिमोट ऐक्सेस जैसी सुविधाएं हैं। अभी भारत में हीरो इलेक्ट्रिक के 615 टचपॉइंट हैं। कंपनी की योजना साल 2020 तक इसे 1 हजार करने की है।
कंपनी ने पिछले हफ्ते हीरो इलेक्ट्रिक ने Optima ER (68,721 रुपए) और Nyx ER (69,754 रुपए) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे। दोनों की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, फुल चार्ज होने पर ऑप्टिमा ईआर 110 किलोमीटर और एनवाईएक्स ईआर 100 किलोमीटर तक चलते हैं।