RO No. 12276/54

स्मार्टफोन कंपनियों के बीच पावरफुल कैमरे वाला स्मार्टफोन बनाने की होड़ लगी है। रियलमी ने भी चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन रियलमी 5 लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। यानी यह 10 हजार से कम कीमत का पहला फोन है जो चार रियर कैमरे से लैस है। बात अगर परफॉर्मेंस की करें तो इसमें मिलेगा स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर। रियलमी पहली कंपनी बन गई है जो भारत में यह प्रोसेसर लेकर आई है। तो आइए बात करते हैं फोन के खास फीचर्स, बैटरी पावर और कैमरों के बारे में…
डिजाइन और डिस्प्ले
- रियलमी 5 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी मिलेगी जो रियलमी 3 की तुलना में बड़ी है यानी इसमें बड़ा डिस्प्ले साइज मिलेगा। इसके बैक पैनल पर डायमंड पैटर्न मिलेगा जो इसे बेहतरीन लुक देता है। फोन का साइज काफी बड़ा है, हालांकि फिर भी इसे एक हाथ से इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होती। यह फोन सिर्फ 200 ग्राम वजनी है। इसके पावर और वॉल्यूम बटन काफी बेहतर तरीके से प्लेस्ड किए गए है। वहीं फोन के बॉटम में एक स्पीकर, हेडफोन सॉकेट, माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
- फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें पतले बेजल्स दिए गए हैं। स्क्रेच प्रोटेक्शन देने के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 मिलेगा, इसके साथ ही पहले से स्क्रीन गार्ड लगा मिलेगा। फोन के बॉक्स में मिलेगा फोन का सिलीकॉन केस, 10 वॉट एडॉप्टर, माइक्रो यूएसबी केबल, एक्सट्रा स्क्रीन गार्ड, सिम इजेक्ट टूल, यूजर गाइड और वारंटी बुकलेट।
स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
- रियलमी 5 पहला फोन है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा गेमिंग को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें एड्रिनो 610 जीपीयू मिलेगा। इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपए, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।
- इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, दो नैनो सिम स्लॉट और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, सपोर्ट फोर सैटेलाइट नेविगेशन, यूएसबी-ओटीजी, एफएम रेडियो और कई सारे सेंसर्स शामिल है। कलर ओएस 6.0.1 की बदौलत इसके यूआई में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें कई सारे प्री-इंस्टॉल ऐप्स मिलेंगे, जिन्हें यूजर अपनी सुविधा के अनुसार डिलीट कर सकता है।
कैमरे और बैटरी में कितना है दम
- रियलमी 5 पहला फोन है जो 10 हजार से कम कीमत में चार रियर कैमरा उपलब्ध कराता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जिसमें 119 डिग्री व्यू मिलता है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है जो क्लोज-अप शॉट लेता है। रियर कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश भी है, जिसकी मदद से यह कम रोशनी में भी बेहतर फोटोग्राफी करता है।
- फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो दिन की रोशनी में बेहतरीन फोटोग्राफी करता है। इसके साथ इसमें एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। वहीं रियर कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
- इसमें 5000 एमएएच की बैटरी लगी है। इसे फुल चार्ज होने में लगभग तीन घंटे लगते हैं। आधे घंटे की चार्जिंग में यह 24 प्रतिशत चार्ज हो जाती है जबति 43 प्रतिशत चार्ज होने में इसे एक घंटे का समय लगता है। फुल चार्ज होने पर इसमें 20 घंटे से ज्यादा समय तक वीडियो स्ट्रीमिंग की जा सकती है।
- रियलमी 5 कंपनी के ही रियलमी 3 का अपग्रेड वर्जन है। इसे 10 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। रियलमी 3 की तुलना में इसे बेहतर प्रोसेसर मिलता है साथ ही दो दिन की बैटरी लाइफ और बेहतर कैमरा भी मिलता है। इसके कैमरा सेटअप में वाइड एंगल और मैक्रो कैमरा जोड़ा गया है, जो क्रिएटिव फोटोग्राफी करने की आजादी देता है।
- इसके वजन और साइज को देखते हुए फोन खरीदते समय दिमाग में रखना होगा क्योंकि बड़ी बैटरी ने इसे वजनी बना दिया है साथ ही बड़ी डिस्प्ले हर किसी को अच्छी नहीं लगती। कम रोशनी में फोटो या वीडियो बनाते वक्त कैमरे को भी काफी मेहनत करनी पड़ती है।
- कीमत के हिसाब से रियलमी 5 का बेस वैरिएंट इसकी 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट से काफी वैल्यू फॉर मनी है। अगर इसके एचडी डिस्प्ले को नजरअंदाज कर दिया जाए तो बड़ी बैटरी, और बेहतर कैमर सेटअप की बदौलत यह 10 हजार से कम कीमत का अच्छा फोन है।