
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना में सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है। शिवसेना को उप-मुख्यमंत्री का पद मिलेगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भाजपा 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, शिवसेना 126 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। 18 सीटों पर सहयोगी दल लड़ेंगे। इससे पहले गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में गुरुवार को एक बैठक बुलाई थी। सीट बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी के बीच अमित शाह को अपना मुंबई दौरा तक रद्द करना पड़ा। शाह गुरुवार को मुंबई जाने वाले थे। आलम यह था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को एक मंच पर भी आए लेकिन सीट बंटवारे को लेकर चुप्पी साधे रहे। नवी मुंबई में श्रमिकों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए फडणवीस और उद्धव ने कहा कि उनकी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी और गठबंधन की जीत का दावा भी किया लेकिन सीटों को लेकर बात कहां अटकी है इस पर कुछ नहीं बोला।