
भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के दुर्ग स्टेशन पर आज आयोजित समारोह में दुर्ग एवं भिलाई पावर हॉउस रेलवे स्टेशन को आईएसओ 14001:2015 एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्रमाण पत्र अनुभव कौशिक, लीड ऑडिटर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर को सौंपा गया जो कि अपने आप में दोनों रेलवे स्टेशन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने दुर्ग, भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधको को आईएसओ 14001: 2015 एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेट प्रदान किया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन ऐसे स्टेशन है जिन्हें आईएसओ 14001: 2015 एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेट मिला है। यह प्रमाण पत्र इंटरनेशनल एक्यूरेट सार्टिफिकेट फोरम एल एम एस सर्टिफिकेशन लिमिटेड के द्वारा विभिन्न मापदंडों को जांचने के पश्चात दिया गया है । दुर्ग एवं भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता, स्टेशन परिसर में स्वच्छ वातावरण एवं हाइजीनिक सिस्टम, हैल्थ एवं सेफ्टी, ग्रीनरी, आरक्षित लांज, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, रिफ्रेशमेंट, यात्रियों के लिए पेयजल सुविधा, कचरे का समुचित ढंग से निष्पादन, ऊर्जा संरक्षण के लिए लगाई गई एलइडी लाइटिंग के संदर्भ में 3 वर्षों के लिए प्रदान किया गया है । जिसमें प्रति वर्ष औचक निरीक्षण कर उपरोक्त मापदंडों को समय-समय पर जांचा जाएगा ।
मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी एवं साथ ही सचेत किया कि रायपुर रेलवे स्टेशन को यह सर्टिफिकेट मिलने के पश्चात हमें और सजगता से कार्य करना है, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना है, पर्यावरण के प्रति अपनी जवाबदेही को समझना है, ताकि इस सर्टिफिकेट की गरिमा बरकरार रहे । बहुत ही खुशी की बात है कि यह सार्टिफिकेट स्वच्छता पखवाड़े के दौरान हमे मिला है यह सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, तन्मय मुखोपाध्याय, सहित रायपुर मंडल के संबंधित अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारीगण, डीआरयूसीसी के सदस्य, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि,मीडिया प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।