
Apple ने आप अपने सालाना इवेंट में आईफोन 11 लॉन्च कर दिया है। कैलिफोर्निया स्थित स्टीव जॉब्स थियेटर में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में आईफोन से पहले ऐपल वॉच, ऐपल टीवी प्लस और ट्रिपल कैमरा जैसे प्रोडक्ट लॉन्च किए।
जहां तक आईफोन की बात है, इसके लिए ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह फोन 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है जो कि शुरुआती 64,900 रुपए की कीमत पर मिलेगा।
आईफोन 11 भारत में 27 सितंबर से मिलेगा, जबकि ऐपल इलेवन प्रो और इलेवन प्रो मैक्स की प्री-आर्डर बुकिंग 13 सितंबर शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। ये तीनों फोन 20 सितंबर से भारत में उपलब्ध होंगे।
आईफोन 11 का बेस प्राइज 64,900 रखा गया है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज रहेगा। 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले आईफोन 11 प्रो की कीमत 99, 900 रुपए रहेगी। इसी इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले 11 प्रो मैक्स की कीमत 1,9, 900 रुपए होगी।
टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एपल ने मंगलवार को आईफोन 11,आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च किए। आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर (50,125 रुपए) होगी। आईफोन प्रो की कीमत 999 (71,625 रुपए) होगी। आईफोन 11 सीरिज में 6.1 इंच 12 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा हैं।
यह 6 कलर्स में आएगा। डस्ट और वाटर प्रूफ होगा। 5.8 और 6.5 रेटिना डिस्प्ले होंगे। डीप फ्यूजन और नाईट मोड भी इसमें दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा में स्लो मोशन ऑप्शन दिया गया है।
वायरलेस चार्जिंग, 2 मीटर तक वाटर रजिस्टेंट होगा। इसमें सिर्फ शटर बटन से वीडियो बनेगा । इसमें जूम और वाइड कैमरा शॉट पर काफी ध्यान दिया गया है। इसमें सबसे टफ ग्लास डिजाइन है साथ ही पहले से फास्ट फेस आईडी है। आईफोन प्रो के बॉक्स में 18 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है।
साथ ही पावरफुल कैमरा दिया गया है। आईफओन प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है,इससे 4 के रिकॉर्डिंग होगी। आईओएस 13 में फोटो एजिटिंगफीचर दिया गया है।
यहां एपल पार्क कैंपस के स्टीव जॉब्स थिएटर में एपल की लॉन्च इवेंट में सीईओ टिम कुक की नोट स्पीच के बाद यह उत्पाद जारी किए गए। एपल ने अभी तक एपल आर्केड, एपल टीवी प्लस और नया आई पैड लॉन्च किया। नए आई पैड की कीमत 329 डॉलर (23592 रुपए) है।
एपल टीवी प्लस का सब्सक्रिप्शन 5 डॉलर महीने में मिलेगा। यह 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा। जो यूजर्स ऐपल कंप्यूटिंग डिवाइस खरीदेंगे, उन्हें एक साल का ऐपल टीवी प्लस सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
एपल वाच सीरिज 5 भी लॉन्च की गई। इसमें आल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले,कंपास दिया गया है। फॉल डिटेक्शन और इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग की सुविधा है। एपल वाचेज की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (28612 रुपए) से शुरू होगी। यह कीमत जीपीएस वाले वेरियंट की है। वहीं, जीपीएस+सेलुलर मॉडल की कीमत 499 डॉलर (करीब 35,800 रुपए) है।