
यदि आपके पास कार है तब उससे जुड़ी कई ऐसी छोटी-छोटी बातें है जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि आपकी एक गलती के चलते कार में बड़ा नुकसान होने के साथ बड़ा अमाउंट भी खर्च हो सकता है।
कार के मेंटेनेंस से जुड़ी जरूरी बातें
वक्त पर सर्विसिंग
फ्री सर्विस कूपन खत्म हो जाएं तो भी कंपनी के आधिकारिक सर्विस सेंटर जाना बंद नहीं करना चाहिए। नियमित विजिट से कोई भी खराबी शुरुआत में ही पकड़ में आ जाएगी। बड़े बिल से तो बचेंगे ही, कार के ओरिजिनल पार्ट्स भी बचे रहेंगे।
बाहरी चमक बनाए रखिए
स्क्रैच, डेंट, उड़ा हुआ रंग, फीकी चमक… इनसे बचते रहें। पॉलिश कराते रहें, रंग पर मौसम का असर नहीं नज़र आएगा। प्लास्टिक और रबर पर भी पॉलिश जरूरी है।
साफ इंटीरिअर
गंदा ना भी महसूस हो रहा हो तो भी कार के इंटीरियर को खुद के तय किए अंतराल में कार लॉन्ड्री पर ले जाकर साफ करवाते रहें। समय के साथ सुधार जरूरी समय के साथ टायर, व्हील्स, सस्पेंशन खराब होते ही हैं। इन्हें सुधरवाते रहेंगे तो कार नई बनी रहेगी।
सही पिकअप और इंजन साउंड
कार डैमेज नहीं है तो भी वक्त के साथ इसका परफॉर्मेंस कमजोर होगा। इंजन की बदलती आवाज और पिकअप में आए बदलाव पर जरूर ध्यान दें।