भिलाई 30 सितंबर 2023।नगर निगम क्षेत्र भिलाई के वार्ड 69 में तीज मिलन समारोह रखा गया । मुख्य अथिति के रूप में भिलाई के लाडले विधायक देवेन्द्र यादव उपस्थित थे। विशेष अथितियो में ब्लॉक 5 कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती दानेश्वरी साहू , छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्वेता मिश्रा, अध्यक्ष भावना पांडे ,डॉक्टर मांशी गुलाटी उपस्थित थे।वार्ड 69 के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण राव के संचालन में वार्ड 69 की पूर्व पार्षद कुमारी दिनशा तुमने ,रमेश आदि वार्ड के सभी लोग भारी संख्या मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाया । वार्ड के युवा साथियों मे वेंकट लक्षण ,अनमोल राव ने भी सफलता पूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर युवा पुराण ,कौशल,प्रताप,मनु , आदि मौजूद थे।