
अमेरिका दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अमेरिका दौरे पर दुनियाभर के नेताओं से मिलने का मौका मिलेगा. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वो भारतीय समुदाय को संबोधित करने के अलावा एनर्जी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात भी करेंगे. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरे के दौरान बेहद व्यस्त कार्यक्रम होगा. एक हफ्ते के लंबे उनके दौरे के एजेंडे में कई मसले शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा, विभिन्न उद्योगों से जुड़े कॉरपोरेट प्रमुखों से भी मिलेंगे.
पीएम मोदी 21 सितंबर को ह्यूस्टन में सीईओ के साथ राउंडटेबल मीटिंग करेंगे जिसमें बीपी, एक्सोनमोबिल, एमर्सन इलेक्ट्रिक कंपनी, विन्मार इंटरनेशनल और आईएचएस मार्किट के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री स्टार्टअप्स के शीर्ष अधिकारियों से भी मिल सकते हैं और भारत में उनकी मौजूदगी बढ़ाने के लिए उनको प्रोत्साहित कर सकते हैं. प्रधानमंत्री 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.