भिलाई। 20 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : भट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 1 पिंक गार्डन के पास युवक को रोक कर कटर से जानलेवा वार करने वाले आरोपी एवं 2 नाबालिग बालको पुलिस ने घटना की रिपोर्ट के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों ने महिला मित्र से बात करने की बात पर रंजीश रखते हुए प्रार्थी के शरीर ऊपर थारदार कटर से लगातार वार किया था। भिलाई भट्ठी पुलिस द्वारा आरोपी के कजे से घटना में प्रयुक्त स्टील का धारदार कटर एवं नाबालिग बालक से मोटर सायकल जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अथीक्षक शहर अभिषेक झा तथा नगर पुलिस अथीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन मेंथाना भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्रांतग्गत में चाकूबाजी मारपीट संबधी अपराथों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण का प्रार्थी पवन साव पिता जोगेन्द्र साव उम्र 22 वर्ष पता गौरा चौरा के सामनें, इंदिरा नगर, हथखोज थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग का 19 फरवरी को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह इंजीनियरिंग का छात्र है,उसकी एक महिला मित्र है, जिससे जान पहचान और बातचीत है जिस बात को लेकर 18 फरवरी के शाम करीबन 04:30 बजे पावर हाउस फल मंडी के पास नावेद नामक लड़का के द्वारा महिला मित्र …. से क्यों बात करता है कहकर रंजीश रखता था। 19 फरवरी शाम करीबन 17:30 बजे अपने साथी मयंक कुमार साहू व शुभम पाल के साथ पिंक गार्डन, सेक्टर 01 भिलाई की ओर जा रहा था, गार्डन से पहले कुछ दूरी पर मोहम्मद नावेद अपने 02 नाबालिगसाथियों के साथ मिला और नावेद के द्वारा प्रारथी को बोला कि तू महिला मित्र …. से क्यों बात करता है, मैं उसे परसंद करता हूं,मेरे अलावा उससे कोई बात नहीं कर सकता कहकर सभी एक राय होकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करजान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे थर्माकॉल काटने वाला धारदार कटर से प्रार्थी के गर्दन पर वार किया गया, प्रार्थी अपने बचाव के लिए झूका एवं रोका तो उसके सीने, हाथ परधारदार कटर लगकर लंबी गहरी चोट आकर खुन निकलने लगा। प्रारथ्थी के दोस्तो द्वारा बीच बचाव करने व जोर जोर सेचिल्लाने पर आरोपी मोहम्मद नावेद मंसूरी अपने नाबालिग साथियों के साथ वहा से मोटर सायकल मे भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराथ पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी के आयी चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। विवेचना के दौरान चंद घंटो के भीतर ही वयस्क आरोपी मोहम्मद नावेद मंसूरी एवं उसके नाबलिग साथियों का पता तलाशकर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। मारपीट में प्रयूक्त थर्माकॉल काटने वाला थारदार कटर को आरोपी के कब्जे से तथा मारपीट उपरांत भागने के लिए उपयोग किए गए मो.सा. को अपचारी बालक से बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर वयस्क आरोपी एवं अपचारी बालको को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी, उनि एस.एन.सिंह, सउनि वसंत भोई, आरक्षक शैलेष सिंह, अंकित सिंह, हिरेशसाहू, विश्वजीत सिंह, की उल्लेखनीय भूमिका रही।
अपराध क्ं.व धारा : 32/2024, भादवि 323,324,307,34 धारा 294, 506बी,
जप्त संपत्ती : एक थर्माकॉल काटने वाला थारदार कटर एवं मो.सा. सीडी डीलक्स
नाम आरोपी : मोहम्मद नावेद मंसूरी पिता मोहम्मद सिद्धिक मंसूरी उम्र 19 वर्ष पता पाण्ड्ू किराना स्टो्स पास, वार्ड नंबर 06, अहमद नगर, केम्प 02, पावरहाउस थाना छावनी जिला दुर्ग ( छ.ग.) एवं 02 विथि विरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालक
महिला मित्र से बात करने को लेकर हुआ विवाद, दो नाबालिगों के साथ मिलकर आरोपी ने धारदार कटर से किया युवक पर जानलेवा हमला, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment