भिलाई। 15 नवम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई के राजस्व प्रभारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ,एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महामंत्री सीजू एन्थोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत होंगी, कांग्रेस का घोषणा पत्र जिसमे केजी से पीजी तक. मुफ्त शिक्षा, गृहणियों के लिए 500 रूपये की गैस सब्सिडी, 200 यूनिट बिजली फ्री,20क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, युवाओं को उद्योग व्यवसाय के लिए ऋण मे 50%सब्सिडी, दुर्घटना पर मुफ्त इलाज, ग्रामीण अद्योगिक पार्क का निर्माण, धान का समर्थन मूल्य 3200 प्रति क्विंटल, गृह लक्ष्मी का सम्मान के तहत प्रत्येक महिला को 15000 रूपये प्रति वर्ष जैसे वादे अपने घोषणा पत्र मे की है आम जनता इन घोषणा पर अपनी मोहर अवश्य लगाएगी क्योंकि कोंग्रेस ने विगत पांच वर्ष आम लोगो के हितो की रक्षा करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम और फैसले लिए थे , कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल घोषणा पत्र ही नही अपितु छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति दिया गया वचन है, पिछले चुनाव मे किए गए वादों का अक्षरश पालन किया गया, जो कहा सो किया, के प्रण के साथ भूपेश सरकार पूरे पांच साल कार्य की, किसानो का कर्ज माफ़ी, धान का समर्थन मूल्य, किसानो को बोनस, चिट फंड की डूबत राशि को वापस दिलाने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, विभिन्न शासकीय विभागों मे बैक लाग के पदों पर भर्ती, शिक्षको की भर्ती, स्वामी आत्मानंद विद्यालय का स्थापना, पूरे छत्तीसगढ़ मे अधोसंरचना के कार्यों जिसमे सड़क, बिजली, पेय जल, छात्रावास, का निर्माण, बिजली के बिल मे हॉफ बिजली बिल योजना, मजदूरों का बीमा, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, शहरी एवं ग्रामीण. जनो के स्वास्थ्य के लिए मोबाइल क्लीनिक, ब्लाक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन, आदि ऐसे सैकड़ो कार्य है जिसके कारण कोंग्रेस आशास्वत है कि छत्तीसगढ़ की जनता 2023के घोषणा पत्र पर अपना मोहर लगाएगी और प्रदेश मे एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएगी।