दुर्ग। 15 नवम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : दुर्ग जिले में कार्यरत वामपंथी पार्टियों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन की संयुक्त बैठक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संपन्न हुई एवं चर्चा पश्चात सर्वसम्मति से दुर्ग जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मेहनतकश जनता से अपील किया गया कि देश में जन विरोधी नीतियों को लागू करने के साथ-साथ आम जनमानस के अंदर नफरत पैदा करने वाली भाजपा को परास्त करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें ।
9 साल में महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पाई भाजपा
आज छत्तीसगढ़ के आम मेहनतकश जनता जानना चाहती है कि भाजपा इन 9 साल में महंगाई पर नियंत्रण क्यों नहीं कर पायी ? गैस, डीजल, पेट्रोल के साथ आम जनता की आवश्यक खाद्य पदार्थों के मूल्य में लगातार बढ़ोतरी को थामा क्यों नहीं गया ? किसानों को उनके उपज का सकल लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया जा रहा है ? केंद्र के सत्ता में रहते हुए छत्तीसगढ़ के धान उत्पादन पर बोनस देने से किसने रोक लगाया ।
कॉर्पोरेट मित्रों के लिए काम करती है भाजपा सरकार
भाजपा तमाम सार्वजनिक उद्योग वह वित्तिय संस्थाओं का निजीकरण कर अडानी, अंबानी जैसे बड़े कॉर्पोरेट घरानों को सौंप रही है । क्या सेल भिलाई के कर्मचारी केंद्र सरकार की नीतियों व निर्देशों के चलते उनके 39 महीने का एरियर्स पर रोक, असीमित ग्रेच्युटी को सीलिंग के आर्थिक नुकसान को नहीं भुगत रहे हैं? मजदूरों ने देखा कि केंद्र में स्थित भाजपा सरकार किस तरह श्रमिकों के श्रम कानून को खत्म कर 4 श्रम संहिता में तब्दील कर मजदूरों को कानूनी अधिकारों से वंचित कर दे रही है. भाजपा की नीतियों से देश में जनता के बीच आर्थिक व सामाजिक असमानता बड़ी है .देश व राज्य के प्राकृतिक संसाधनों व खदानों को कॉर्पोरेट घरानों को सौंप रही है ।
हर वर्ग परेशान है भाजपा की नीतियों से
मौजूदा केंद्र सरकार देश के मजदूरों द्वारा संघर्ष से हासिल सभी लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर देना चाहती है । छात्र नौजवान मजदूर किसान महिलाएं सभी केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं दलित, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ दमनचक्र जारी हैं। देश के लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को खत्म करने वाली भाजपा को हर मोर्चे पर शिकस्त देनी होगी । भाजपा एवं कारपोरेट गठजोड को परास्त करना ही एकमात्र विकल्प है
वादों को जुमला बताने वालों की गारंटी ना दे भाजपा
वामपंथी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार केंद्र में सत्ता में आने के लिए जनता के सामने वादा किया था कि भाजपा के केंद्र में आते ही हर साल 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे, काला धन वापस लाएंगे जिससे 15-15 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति खाते में आ जाएंगे, 100 दिन में महंगाई पर नियंत्रण किया जाएगा किंतु चुनाव जीतने के बाद उन्हीं के पार्टी के बड़े नेताओं ने इसे जुमला बताया अब छत्तीसगढ़ एवं भिलाई में प्रधानमंत्री की गारंटी बताकर महतारी वंदन योजना में महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने, छत्तीसगढ़ में 1लाख नई नौकरियां को पैदा करने, किसानों से ₹3100 प्रति कुंटल धान खरीदने सहित बहुत से वादों का प्रचार किया जा रहा है जब केंद्र में भाजपा सरकार मौजूद है तो उन्हें राज्यों के लिए अलग से वादा करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वह केंद्र से ही उन वादों को सीधा लागू कर सकती है इसीलिए वामपंथी पार्टियों का मानना है कि यह सब बातें भी जुमले के सिवाय कुछ नहीं है इसीलिए मतदाता सावधान रहे भाजपा को परास्त करें एवं अपने विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट दे।