भिलाई 22 अक्टूबर 2023।नवरात्र के आठवें दिन महाष्टमी का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में महाष्टमी का हवन पूजन आचार्य पंडित संतोष शर्मा के द्वारा संपन्न करवाया गया। सुबह 8:30 से हवन प्रारंभ हुआ जो पूर्ण आहुति 10:30 बजे हवन कुंड में डाली गई ।जनकल्याण लोक कल्याण के लिए दुर्गा मां से प्रार्थना की गई।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांसद विजय बघेल परिवार सहित महाष्टमी में पूजा अर्चना कर हवन कुंड में पूजा अर्चना कर आहुति दी। महाष्टमी पर्व पर सैकड़ो की संख्या में भक्तगण अष्टमी हवन में शामिल होकर पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना मांगी। दक्षिण मुखी चरोदा का हनुमान मंदिर छत्तीसगढ़ का पहला मंदिर है जिसमें अष्टमी का हवन सुबह से ही प्रारंभ हो जाता है। जोत ज्वारा का विसर्जन भी इसी क्रम में चलता है। कई दशक से यह सिलसिला चलते आ रहे हैं।भक्तगण भी माता के दरबार में और दक्षिण मुखी हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए सूर्योदय से ही मंदिर प्रांगण में पहुंच जाते हैं। सुबह के वातावरण और शुद्धता की बात ही निराली होती है। इसलिए हवन पूजन का कार्यक्रम भी सुबह ही रखा जाता है। यह नवरात्र का पर्व सबके जीवन में आनंद और खुशहाली लाएं ।माता रानी सभी की मनोकामना पूर्ण करें। जय माता दी।