भिलाई। 20अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : नगर सेवा विभाग मे नगर की समस्याओ से रूबरू कराते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई नगर निगम के भिलाई टाउनशिप के पार्षदों ने आज भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपमहाप्रबंधक चंद्राकर सिँह से मुलाक़ात कर टाउनशिप के बैक लाइन के सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध मे ज्ञापन दिया और मांग की कि बरसात के पूर्व भिलाई टाउनशिप के आवासो के पीछे बैक लाइन की सफाई कराया जाए. उप महाप्रबंधक ने आश्वासत किया कि जल्दी ही समस्याओ पर ध्यान देकर समस्या का निराकरण किया जाएगा इस अवसर पर निगम के एम आई सी सदस्य एवं राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी, जोन 5के अध्यक्ष राजेश चौधरी, सुरेश वर्मा, पार्षद गण उमेश साहू, सेवन कुमार, श्रीमती मालती ठाकुर, अभय सोनी, अनामिका शर्मा, कोमल टंडन, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।