भिलाई। 22 सितम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : अनुसूचित जाति जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ छत्तीसगढ़ की बैठक परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम की अध्यक्षता मे डा. आम्बेडकर भवन सेक्टर 6 भिलाई मे संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मेश्राम ने कहा कि वर्ष 1997 से डा. उदित राज के नेतृत्व मे नई दिल्ली की सड़को पर लाखो आंदोलनकारियो की भीड़ एकत्रित कर विशाल रैली व आंदोलन के जरिए अनेक आरक्षण विरोधी आदेश वापिस कराकर क्रान्तिकारी व परिणामजनक आंदोलन की नींव रखी, उन्होने सांसद रहते हुए समाज हित मे अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के विरूद्ध ही अनेको सवाल खड़े कर सबको स्तब्ध कर दिया। प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेन्द्र खोब्रागड़े ने कहा कि संविधान बचाओ महारैली को सफल बनाने रैली के समर्थन मे प्रदेश के सभी जिलो मे अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह मे मोटरसाइकिल रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। दुर्ग जिलाध्यक्ष संतोष भीमटे ने कहा कि दुर्ग जिले से अधिक से अधिक लोगो को नई दिल्ली मे आयोजित 5 नवम्बर की संविधान बचाओ महारैली मे शामिल कराकर रैली को अभूतपूर्व तरीके से सफल-संपन्न बनाने का प्रयास किया जायेगा। बैठक मे बीआर कठाने, सुरेन्द्र खोब्रागड़े प्रदेश पदाधिकारी सहित बालेश्वर जगत, डीपी चौरे, बीए नंदेश्वर, प्रितेश पाटिल, रामकर, रंजू खोब्रागड़े, भूपत बोरकर आदि उपस्थित थे।