
भिलाई। 01 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : महाराष्ट्रा स्टेट ड्यूबाल एसोसिएशन के द्वारा 01 से 03 अक्टूबर 2023 तक तीन दिवसीय 07th जूनियर नेशनल ड्यूबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ ड्यूबॉल एसोसिएशन की महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए ड्यूबॉल ग्राउंड शांति नगर भिलाई में राज्य स्तरीय ड्यूबॉल प्रतियोगिता कम सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन विगत दिनों किया गया टीम में अपनी जगह बनाने हेतु राज्य के विभिन्न जिलों से आए ड्यूबॉल के खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ट्रायल के इस अवसर पर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश ड्यूबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्रीकांत दासगुप्ता एवं कोषाध्यक्ष एनके कुशवाहा उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता में चयनित सभी खिलाड़ीयों ने कोच शशांक श्रीवास के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कीया। इसके उपरांत सभी चयनित खिलाड़ी आज शाम की ट्रेन से नागपुर के लिए रवाना हुए इस अवसर पर विशेष रुप से दुर्ग स्टेशन में उपस्थित युगांतर कॉलेज ऑफ फार्मेसी राजनांदगांव की संचालिका श्रीमती शीतल सर्वैय्या द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई एवं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।