भिलाई। 29 अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : यातायात पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की गई। पॉवर हाउस, कुम्हारी, (नेशनल हाईवे ) एवं नंदनी रोड में खडी भारी वाहनों पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अपराध दर्ज कराया गया।वाहन मालिक व ड्रायवर दोनो के उपर धारा 283 के तहत 05 वाहन के विरूद्ध कार्यवाही की गई और वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया गया साथ ही सडक किनारे गैरेज संचालन करने वालों को वाहन सडक पर खडा न कराने हेतु समझाईस दी गई।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग सतीष ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटना के मुख्य कारणों मे से 01 नो पार्किग में खडे वाहनो पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अपराध की धारा 283 की कार्यवाही संबंधित थानों के अंतर्गत दर्ज कराते हुए वाहन जप्त किया गया।
आज निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया निरीक्षक बोधीराम धीरहे एवं उनकी टीम के द्वारा नेशनल हाईवे एवं नंदनी रोड में सडक पर खडे 05 भारी वाहन क्रं सीजी 04 एमसी 4114, एमएच 27 बीएक्स 7771, एनएल 01 एफ 9727, आरजे 09 जीडी 6956, आरजे 27 जेडी 0996 के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना छावनी एवं कुम्हारी में धारा 283 के अंतर्गत अपराध दर्ज कराया गया जिस पर संबंधित थाने के द्वारा वाहन जप्त कर वाहन मालिक एवं चालक को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा। साथ ही सडक किनारे गैरेज संचालन करने वाले को समझाईस दिया गया कि सडक पर वाहन खडा कर कार्य न करें जिससे सडक जाम एवं दुर्घटना की संभावना निर्मित होती है। यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की सुझाव एवं शिकायत के लिये यातायात पुलिस द्वारा जारी वाट्सअप नंबर ( 9479192029 ) पर सूचना/जानकारी दे सकते है।
।