भिलाई। 07 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : राज्य शासन की महतारी वंदन योजना के फार्म भरने के लिए शर्मा कालोनी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजीता बंजारे द्वारा भिलाई निगम क्षेत्र के लोगों से 100-100 रूपये लिए जाने की घटना का वायरल विडियो की सही जांच कर राज्य सरकार को बदनाम करने वाले असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता एवं कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के नाम भिलाई नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। सुमन शील ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गया है कि महतारी वंदन योजना के फार्म पूर्णतः नि:शुल्क होंगे, इसके लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं लेना है। राज्य शासन ने निगम के माध्यम से भिलाई के हर वार्ड पार्षदों को पर्याप्त मात्रा में फार्म दिए गए हैं। निगम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में फार्म वितरण के लिए दिए हैं, ताकि किसी महिला को दिक्कत न हो परंतु उसके बावजूद भिलाई नगर निगम क्षेत्र के शर्मा कालोनी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजीता बंजारे की ओर से फार्म जमा करने के लिए लोगों से 100 -100 रूपये लिए जाने की शिकायत दर्ज हुआ है तथा मौके का विडियो भी बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। जिस विडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जो रुपए वापस करने के लिए बोला जा रहा है, वह राशि को वापस करने के लिए रुपए का नोट वहां के स्थानीय व्यक्ति एवं राजनीतिक दल से ही जुड़ा हुआ राजकुमार की ओर से दिया गया है । दिए गए रुपए का नोट सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ता गणेश सोनी के हाथों सोपा गया जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजीता बंजारे को वापस देने के लिए थमाया है । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने वह रुपए के नोट को आवेदिका को वापस लौटा रहा है। इस रूपए लेने की घटना से शासन प्रशासन के कार्यप्रणाली के ऊपर भी सवाल खड़ा हुआ है ।