
रायपुर। 17 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर में राज्य स्तरीय दो दिवसीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर एवं टीम चैस सिटी रायपुर के मेजबानी में हुए इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से 19 जिलों के 160 से ज्यादा शतरंज खिलाड़ियो ने भाग लिया। इसमें 29 स्कूलों और 13 विश्वविद्यालयों के भी खिलाड़ियों रहे। स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम दस और विभिन्न कैटेगरी के टॉप खिलाड़ियों को कुल 41,000/- रूपये के नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस -चांसलर प्रो. (डॉ.) सुमेर सिंह एवं डायरेक्टर जनरल सुश्री लक्ष्मी मूर्ति ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए अपने आशीर्वचन कहे । इस प्रतिष्ठित आईटीएम चैस कप स्पर्धा में बिलासपुर के लोकेश पांडे (7/7) प्रथम, भाटापारा के आनंद रॉय (6/7) द्वितीय और राजनांदगांव के श्रीहरी (6/7) ने आईटीएम चैस कप में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने शहर के साथ छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया । खिलाड़ियों के टॉप टेन की लिस्ट में में भोटकू पूजन व् रिधिमा तिवारी क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे जबकि अक्ष मिंज, संजय भारद्वाज, तनीषा ड्रोलिया, दिव्यांश नाहटा, तुषार गुप्ता क्रमशः छठवें से लेकर दसवें स्थान पर रहे ।
स्कूली बच्चों पर केंद्रित चैस स्पर्धा में अंडर 7 कैटेगेरी में अर्णव गोयल, अंडर 9 में भव्यम झंवर,अंडर 11 में शौर्य चिमनानी, अंडर 13 में एताश शर्मा, अंडर 15 अभिदित्य महोबिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। बेस्ट वूमेन धारिणी साहू, बेस्ट मेल विजय माखीजा, बेस्ट वेटरन का खिताब निर्मल कुमार शर्मा ने अपने नाम किया । लड़कियों में रिधिमा तिवारी, एवं तनीषा ड्रोलिया टॉप 2 रहे। रितेश यादव, परमेश्वर बंजारे, अभिषेक शर्मा बेस्ट फीडे रेटिंग का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट स्कूल का खिताब कृष्णा पब्लिक स्कूल एवं आदर्श विद्यालय ने अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता प्रदेश में शतरंज की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के प्रयास में टीम चैस सिटी रायपुर द्वारा आईटीएम यूनिवर्सिटी एवं रायपुर जिला शतरंज संघ के संरक्षण में आयोजित की गई। आयोजक समिति में विनेश दौलतानी, मुख्य निर्णायक एस. एन. ए. हर्ष शर्मा एवं उप निर्णायक रवि रोचलानी रहे।इस स्पर्धा के आयोजन में स्कूल ऑफ लॉ के स्टूडेंट्स रुचि अहीर, मनय सिंह, पूजा सिन्हा, शिवम अग्रवाल एवं श्रेया बैरागी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर डॉ. सुमेर सिंह, डायरेक्टर जनरल सुश्री लक्ष्मी मूर्ति, रजिस्ट्रार सौरव चटर्जी, जॉइंट रजिस्ट्रार विकास भोंसले, स्कूल ऑफ़ लॉ के हेड प्रो. जेलिस सुबान, प्रो. सूर्या साहू, प्रो. यागवेंद्र सिंह , प्रो. श्यामली नायडू और रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद अवधिया ने टीम चैस सिटी रायपुर को सफल आयोजन की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।