रायपुर 13 सितंबर 2023।आर्यसमाज बैजनाथ पारा रायपुर के सौजन्य से दिनांक 30 अगस्त 2023 से चल रहे श्रावणी उपाकर्म पखवाड़ा पर्व का आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को आर्य समाज कमल विहार सेक्टर 6 रायपुर में विधिवत् संपन्न हुआ । विगत 15 दिनों से चल रहे सामवेद पारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई । इस अवसर पर डॉक्टर शिवशंकर शास्त्री ने सामवेद के मंत्रों को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया। आचार्य प्रेमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि श्रावणी पर्व से सीख लेकर ऋषि दयानंद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं । श्री दीनानाथ वर्मा ने वेद के स्वाध्याय पर बल दिया। पंडित श्री नन्दकुमार आर्य ,श्री शंकर दयाल आर्य ,श्री भुवनेश्वर मानिकपुरी ने आज के परिवेश में ईश्वरभक्ति, सत्संग, स्वाध्याय ,परोपकार और सत्कर्म के बारे में सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। इससे पूर्व बैजनाथपारा के धर्माचार्य पंडित सुशील स्वामी एवं श्री पंडित सूरज आर्य ने श्रद्धालुओं से पवित्र आहुतियां दिलवाईं। आज के कार्यक्रम में श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती हरिप्रिया, श्रीमती संगीता रेड्डी ,श्रीमती नीरा चंद्राकर, श्री लोकेश्वर आर्य, श्री राजेंद्र प्रसाद साहू, श्रीमती द्रौपदी ओझा,श्री मोहनलाल धीवर, श्री संतोष महाडिक के साथ आर्य समाज के अनेक पदाधिकारी, नगर के अनेक भद्र पुरुष ,आर्यजन माताएं, बहन- बेटियां उपस्थित थीं। आर्य समाज के प्रधान श्री योगीराज साहू ,मंत्री श्री लोकेश्वर आर्य तथा अन्य पदाधिकारियों ने समस्त विद्वान् उपदेशक एवं प्रतिष्ठित जनों का स्वागत किया । समस्त आर्य नरनारियों ने वेद की शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया । प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ।