
भिलाई 18 सितंबर 2023। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के राष्ट्रीय महासचिव आर पी शर्मा ने खुर्सीपार के मलकीत सिंह हत्याकांड की भर्त्सना करते हुए सभी पक्षों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने मृतक के शव को जल्द से जल्द सद्गति दिए जाने और राजनीतिक दलों को शहर के माहौल को सामान्य बनाने की अपील की है। जारी बयान में श्री शर्मा ने कहा कि हत्या निंदनीय है। समाज के लिए यह दुखदाई समय है और भिलाई के समाज के लिए भी बहुत पीड़ा की घड़ी है। आये दिन भिलाई में हत्याएं हो रही हैं, इनमें ज्यादातर मामलों में आपसी विवाद या नशा मुख्य कारण बन कर सामने आ रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग इसे राजनीतिक रंग देने के लिए व्याकुल है और राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही। श्री शर्मा ने कहा कि वह सिख समुदाय के त्याग, बलिदान और राष्ट्र के प्रति समर्पण से बखूबी परिचित हैं और इस नाजुक मौके पर छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष राजवीर सिंह सिंह चहल से मेरा निवेदन है कि हत्या पर राजनीति न होने दें। सिख समुदाय की बात सारा समाज सुनता है क्योंकि समाज आपको उचित दृष्टि से देखा है और आपके प्रति श्रद्धा रखते हैं। हत्या किसी की भी हो दुखद है। खुर्सीपार के बाद अगले ही दिन सुपेला क्षेत्र में भी हत्या हुई है। इसलिए इन वारदातों को अपराध के नजरिये से ही देखा जाए और शासन-प्रशासन को अपना काम करने दिया जाए। जिस तरह खुर्सीपार में माहौल बनाया जा रहा है, वह दुखद है। यह नहीं होना चाहिए। मृतक के शव को जल्द से जल्द सदगति मिले, यह सामूहिक पहल होना समय की मांग है। श्री शर्मा ने अपील करते हुए कहा है कि शहर में अमन कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। क्योंकि राजनीतिक दल तो अपनी रोटी सेंकने शहर के माहौल को गरमा रहे हैं, जो उचित नहीं है। इन राजनीतिक दल के प्रतिनिधि दूसरे दिन हुई हत्या में चुप्पी साध ली है, क्योंकि वहां इन्हें हंगामा करने का अवसर नहीं मिल रहा है। क्या ईमानदारी से राजनीति करने का दावा करने वाले लोग सुपेला में हुई हत्या के लिए भी इसी तरह नौकरी और मुआवजे की मांग कर पाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि जो भी आरोप पुलिस पर लग रहे हैं, उसकी जांच होनी चाहिए। यह अधिकार किसी को नहीं है कि आप हिंदू-मुस्लिम कर शहर का माहौल खराब करें। किसी भी हत्या पर राजनीति करना गलत है। श्री शर्मा ने सभी पक्षों से शांति व धैर्य बनाए रखने की अपील की है।