मोहला मानपुर अं चौकी। 10 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : थाना कोहका पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने अवैध गुटखा एवं तम्बाकू कोचियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध गुटखा एवं तंबाकू भरे एक पिकप वाहन को कोहका चौक के पास पकड़ा, जिसमें चंद्रपुर महाराष्ट्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकप वाहन क्रमांक – MH34BZ 1664, अवैध तंबाकू 1120kg और 42,000 नग (विमल पान मसाला, राजश्री पान मसाला , पान पराग पान मसाला का) गुटखा तथा पान मसाला के साथ मिक्स करने वाला तंबाकू जर्दा 36000 नग सभी का जुमला कीमती 22,10,200/- रूपया किया गया जप्त। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर – अं. चौकी श्रीमती रत्ना सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्ग दर्शन में कोहका थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया एवं साइबर सेल के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 09 जुलाई को कोहका चौक पर गुटखा एवं तंबाकू से भरी पिकप वाहन क्रमांक MH34BZ1664 पर अवैध तम्बाकू और गुटखा पकड़ा गया। जिसमे आरोपी गणेश कुमार गुप्ता और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर थाना कोहका मे इस्तगासा धारा 102 जा. फौ के तहत कार्यवाही कर धारा 151/ 107,116(3) जा. फौ का इस्तगासा तैयार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक ऋषभ ठाकुर, प्रधान आरक्षक हरि शंकर सिन्हा, प्रधान आरक्षक द्वारिका यादव, आरक्षक हेमंत साहू, आरक्षक गोवर्धन गंगराले, आरक्षक अजीत एक्का एवं साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक : 01/2023
धारा : 102 जा. फौ के तहत कार्यवाही कर धारा 151/ 107,116(3) जा. फौ
गिरफ्तार आरोपी :
(1) गणेश कुमार गुप्ता पिता ध्रुव प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी रेतवाली कॉलोनी वार्ड नं – 21 चंद्रपुर, जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र।
(2) अंकित कुमार पिता मारुति उम्र 23 वर्ष निवासी कुरादा तहसील चंद्रपुर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र।
बरामद माल :
1. 12 कार्टून तम्बाकू प्रत्येक में 60 kg वजनी कुल तंबाकू 720 kg.
2. मजा तंबाकू 5 पेटी प्रत्येक मै 40 डिब्बा वजनी प्रत्येक 200 gm कुल वजनी 40kg.
3. मजा तंबाकू 20 पैकेट प्रत्येक में 200 छोटे डिब्बे डिब्बे की क्षमता 50 ग्राम कुल वजनी 200 kg.
4. तीन बार दाना बोरी में विमल पान मसाला गुटखा देख प्रत्येक बारदाना में 200 पैकेट तथा प्रत्येक पैकेट में में 30 पीस विमल पान मसाला कुल 18000 पीस।
5. तीन बोरी में राजश्री पान मसाला गुटखा प्रत्येक बोरी में 200 पैकेट तथा प्रत्येक पैकेट में में 30 पीस राजश्री पान मसाला कुल 18000 पीस।
6. पान पराग पान मसाला 2 पेटी प्रत्येक पेटी में 100 पाउच प्रत्येक पाउच मे 30 पीस कुल 6000 पीस।
7. छः बोरी पान मसाला में मिलाने वाला तंबाकू जर्दा छोटी कुल 36000 पीस।
8. पीले रंग के बोरे में प्रत्येक के अंदर चार छोटे बोरी जिसके अंदर होड़ो कंपनी के तंबाकू 40 पैकेट जिसकी प्रत्येक की क्षमता 200 ग्राम कुल वजन 160 kg.