भिलाई 23 अप्रैल 2024। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में हनुमान जयंती बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दक्षिण मुखी हनुमानमंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में पूजापाठ आरती शुरू हो गई थी। हनुमान जी के स्नान ध्यान, चोला चढ़ाकर आरती किया गया। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के आचार्य पंडित संतोष शर्मा ने बताया कि सुबह से ही रामधुनी चल रही थी। फिर सुबह 8:00आरती की 10:00 से हवन किया गया। संध्याकालीन आरती पूजा के सवामनी भोग परसादी के आरती होगी।
दोपहर में राम जन्मोत्सव समिति चरोदा के संरक्षक घनश्याम सिंह एवं अनीस सिंह के द्वारा भोग भंडारा का आयोजन किया गया था। सेक्टर 9 स्थित हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई थी। हर कोई हनुमान जी के पूजा अर्चना करने में आज मगन है। कलयुग के देवता हनुमान जी के शरण में सभी दर्शन पाने के लिए पहुंचे हुए हैं।
शहर में जगह-जगह भंडारा का आयोजन किया गया है छोटे बड़े सभी मंदिर में पूजा पाठ एवं अर्चना रामधुनी चल रहा है।कई जगह शोभा यात्राएं भी निकल गई है।