
भिलाई । अश्विन कृष्ष चतुर्थी के मौके पर बुधवार को श्री मल्लिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, रिसाली में मानवतावादी संत पूज्य श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार मोहन भारतीय की पुस्तक शब्दों को पंख मिले का लोकापर्ण भी किया गया। पुस्तक का लोकार्पण मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद जैन ने किया। इस पुस्तक पर दिनेश चंद जैन, शिखरचंद जैन व श्रीमती सुषमा जैन ने अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान मोहन भारतीय ने कविताओं के माध्यम से पूज्य क्षुल्लक श्री गणेश प्रसाद वर्णी को विनयांजलि दी। नमिता दीदी, श्रीमती अनुभा जैन, मणिचंद्र जैन, प.शिखरचंद जैन, श्रीमती सुषमा जैन एवं दिनेश चंद जैन ने पूज्य वर्णी जी का समाज को शिक्षा के क्षेत्र में दिये अवदान का स्मरण करते हुए विनयांजलि दी। कार्यक्रम संचालन श्रीमती सुषमा जैन ने किया। इस अवसर पर श्री 1008 मल्लिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष वीके जैन, संरक्षक राकेश जैन, संतोष जैन, नेमीचंद जैन, कोमलचंद पटवारी, डॉ.हरिशचंद जैन, सुनील जैन, आनंद जैन व त्रिशला महिला मंडल से जयश्री जैन, निर्मला जैन, साधना जैन, सरोज जैन, रचना भारतीय, नंदा जैन, मोना जैन व शिखा जैन सहित बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिलाये उपस्थित थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साधना जैन, कमलेश जैन, बबिता जैन का विशेष सहयोग रहा।