भिलाई 28 अप्रैल 2024। शहर के आम जनमानस को अब घर बनाने में परेशानी नहीं आएगी, जो ठेकेदार काम छोड़कर भाग जाते थे उनके खिलाफ अब भिलाई सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी कार्रवाई करेगी। आज एक पत्रवार्ता में अध्यक्ष तरुण जुल्का और महामंत्री मृत्युंजय भगत ने जानकारी दी की सोसाइटी बनने के बाद अब शिकायत नहीं होगी। सही दर पर ठेकेदार घर निर्माण का कार्य लेंगे और उसे सही समय पर पूर्ण करके देंगे। रेट के कारण ही ठेकेदार और घर मालिक के बीच अंतिम चरण, घर पूर्ण होने पर अक्सर वाद विवाद देखा जाता है। इस सोसाइटी में लगभग 200 ठेकेदार पंजीकृत हो चुके हैं। अध्यक्ष ने बताया कि भिलाई सिविल कंट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी भिलाई 1 मई को श्रमिक दिवस के मौके पर श्रमिकों का सम्मान करने जा रही है। महामंत्री ने बताया कि श्रमिकों को उचित मजदूरी दिलाने इस संगठन का निर्माण किया गया है। अक्सर देखा जाता था कि निर्माण कार्य का उचित दर नहीं मिलने मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिलती थी सोसाइटी के माध्यम से ठेकेदार एवं मजदूरों का रेट तय कर घर मालिक के साथ एग्रीमेंट कर कार्य किया जाएगा। जिससे ठेकेदार को उचित राशि मिलेगी और मजदूरों को भी उनका वास्तविक मजदूरी मिलेगी। जो मजदूर पलायन कर रहे हैं वह भी रुकेगा। घर मलिक को सही समय पर मकान बनकर मिलेगा एवं ठेकेदार द्वारा एक अच्छा मकान बना सकेंगे। इस भिलाई सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से ठेकेदार घर मालिक दोनों को फायदा होगा। मंगल वाटिका कुरूद रोड को रूंगटा कॉलेज के पास 1 मई को मजदूरों के सम्मान में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन मौजूद रहेंगे। पत्र वार्ता में प्रताप सिंह सोनवानी,संजीव धीमान, दुर्गा माधव पंडा ओम प्रकाश राजपूत राकेश कुमार और लेख राम सेन उपस्थित थे।