भिलाई 29 अप्रैल 2024।भिलाई नगर निगम भिलाई क्षेत्र के मोती चौक सुपेला निवासी के घर सिलेंडर भभकने से दो बच्चे और एक महिला जल गई। सुपेला पुलिस के मुताबिक महिला दूध गर्म कर रही थी इसी दौरान अचानक सिलेंडर लीकेज हो गया। जिसके कारण महिला और दो बच्चे सिलेंडर से निकल रही आग के चपेट में आने से झुलस गए। महिला का चेहरा और हाथ पैर झुलस गया, तो वही उसके दो बच्चे भी आग की चपेट में आए हैं वे भी झुलस गए है। भिलाई के मोती चौक सुपेला में रहने वाली आशा नायक अपने दो बच्चों के साथ किचन में दूध गर्म कर रही थी। इसी बीच अचानक से सिलेंडर में लीकेज होने लगा और देखते ही देखते आग निकलने लगी और आशा नायक आग की चपेट में आ गई। इसके बाद आशा नायक आग देखकर चिल्लाने लगी तेज आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग आशा नायक के घर पहुंचे और तत्काल आग को बुझाकर उसे सुपेला अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज किया गया है।