दुर्ग। 20 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्गवासियो को शुद्ध पेयजल प्रदान करने पुलगांव नाला का डायवर्सन और सुदृढ़ीकरण कार्य को लेकर विधायक गजेंद्र यादव द्वारा की गई पहल को शासन ने बजट में शामिल किया है, अब शहर के नागरिकों को और भी ज्यादा शुद्ध पानी मिल सकेगा। शहर का गंदा पानी फ़िल्टर प्लांट के पास जा रहा है जिसे डायवर्ट कर एनीकट के ढाई किलोमीटर ऊपर ले जाया जायेगा।
विधायक गजेंद्र यादव ने आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने को लेकर विभागीय अधिकारियो के साथ पुलगांव नाला, इंटकवेल और महमरा एनिकट का निरिक्षण कर प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा गया था जिसे शासन ने बजट में शामिल कर लिया है। शिवनाथ नदी में पुलगांव नाला का पानी मिलने के स्थान से लेकर एनिकट के ऊपर 2.5 किलोमीटर दूर डायवर्सन नाला बनाकर गंदा पानी गिराया जाएगा, इससे इंटकवेल में गंदा पानी नहीं जाएगा और कचरा भी वहीं रुक जाएगा।
वर्तमान में बोरसी, पोटिया, आदर्शनगर, सुभाषनगर, कसारिडीह, पद्मनाभपुर, सिविल लाइन, केलाबाड़ी, डीपरापारा, पुलगांव, गंजपारा सहित दुर्ग शहर की बड़ी आबादी का निस्तारी का गंदा पानी दुर्ग निगम के इंटकवेल के कुछ दूरी पर जाकर गिरता है, इससे पानी को फ़िल्टर करने में काफी जटिल प्रक्रिया अपनानी पड़ती है, कई बार कचरा फंसने की वजह से पानी सप्लाई भी बाधित होती है पुलगांव नाला का पानी डायवर्ट होकर एनीकट के ऊपर जाने से नागरिकों को और भी ज्यादा शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।