दुर्ग। 27 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : रविशंकर स्टेडियम के पास विधायक गजेंद्र यादव ने बच्चों संग क्रिकेट खेला और 12 गेंद में 17 रन बनाये। विधायक को अपने बीच पाकर बच्चे हंसी ठिठोली करते हुए काफी देर तक क्रिकेट खेले, उनसे बैटिंग और बॉलिंग करवाए, इसके बाद बच्चों ने क्रिकेट किट की मांग किये जिसे विधायक ने उनकी मांग तुरंत पूरी किये।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की रविशंकर स्टेडियम के पास छोटे-छोटे बच्चों कों क्रिकेट खेलता देख बचपन के दिनों कीं यादे ताजा हो गई, और मैं स्वयं को रोक नहीं पाया और मैंने भी इन बच्चों के साथ बैटिंग और बॉलिंग पर अपना हाथ आजमाया और कुछ समय के लिए मानों मेरी सारी थकान दूर हो गई।
क्रिकेट खेलने के बाद बच्चों ने विधायक से क्रिकेट किट की मांग किये जिस पर उन्होंने खेल सामग्री वाले दुकान से बच्चों के लिए बैट, बॉल, स्टम्प सहित क्रिकेट खेल सामग्री उपलब्ध कराए। विधायक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी से भी अपील किये कि स्वस्थ शरीर और सेहतमंद बने रहने के लिए कोई भी एक खेल को दिनचर्या में शामिल करें।