दुर्ग। 11 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : पोटियाकला मिडिल स्कूल में नवनिर्मित 03 नये क्लासरूम का विधायक गजेंद्र यादव ने पार्षद, स्कूल के स्टॉफ और क्षेत्र के नागरिकों के साथ लोकार्पण किया। अब बच्चों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त कक्ष मिल गया। आज कृमि दिवस है इस अवसर पर स्कूल की बच्चियों को विधायक ने बच्चों को कृमि से बचाने दवाई भी खिलाई और खान पान और स्वछता को लेकर जागरूक रहने कहा।
आज सरस्वती ज्ञान मंदिर हाईस्कूल कादमबरी नगर और पोटियाकला के प्राइमरी व मिडिल स्कूल के वार्षिकउत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति और धार्मिक गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दिए। इस दौरान उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चे देश का भविष्य है इनकी शिक्षा दीक्षा अच्छी होगी तभी हमारा समाज और देश आगे बढ़ेगा। हर बच्चों में एक हुनर होता है बच्चों का जिस क्षेत्र में रुझान है माता पिता को उसे आगे बढ़ाना चाहिए। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय जी कई योजना बना रहे है। बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, इस दौरान स्कूल परिसर में गार्डन व भवन की मांग पर विधायक ने शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिए। कार्यक्रम में पार्षद देवनारायण चंद्राकर, पार्षद कांशीराम कोसरे, शाला प्रबंधक अशोक मुरकुटे, प्राचार्य दुर्गा सुरोशे, पार्षद अनूप चंदानिया, विनायक नातू, पोषण साहू, दीनदयाल साहू, प्रधानपाठक संध्या साहू, सुलेखा सप्रे, थकेश साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र नागरिक उपस्थित थे।