भिलाई। 07 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एचपी किफायती आवास मोर मकान मोर आस घटक तथा मोर मकान मोर चिन्हारी घटक के अंतर्गत किराएदारी में निवास करने वाले एवं केनाल रोड आदि से प्रभावित लोगों को आवास प्रदान करने के लिए 13 जुलाई 2023 को 10:30 बजे लाटरी पद्धति से आवास आवंटन किया जाएगा। लेकिन पात्र आवेदक को दिनांक 11 जुलाई 2023 तक मकान के अंशदान की राशि जमा करनी होगी तभी यह लॉटरी में शामिल हो पाएंगे। लॉटरी में शामिल होने के लिए हितग्राही को अपना अंशदान जमा रसीद की मूल प्रति, मूल आधार कार्ड, आवेदन पत्र की पावती तथा लॉटरी में शामिल होने हेतु जारी सूचना पत्र के साथ निर्धारित स्थल एवं निर्धारित समय में स्वयं उपस्थित होना होगा। योजना के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि हितग्राही दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक हो तो इससे संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति आवास शाखा कक्ष क्रमांक 16 में पुष्टि हेतु 11 जुलाई 2023 तक प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एचपी किफायती आवास मोर मकान मोर आस घटक अंतर्गत शासन से स्वीकृत विभिन्न परियोजना स्थल में निर्मित निर्माणाधीन आवासों में आवास आवंटन हेतु जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के पश्चात हितग्राहियों से 10% अंशदान की राशि जमा कराया गया है एवं मोर मकान मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत जिन हितग्राहियों द्वारा समानुपातिक अंशदान की राशि एकमुश्त जमा कर दिया गया है ऐसे सभी हितग्राहियों का दिनांक 13 जुलाई 2023 को लाटरी पद्धति से आवास आवंटन किया जाएगा। हितग्राही लॉटरी के पूर्व योजना शाखा से लॉटरी सूचना पत्र प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए आवास शाखा के कक्ष क्रमांक 16 में संपर्क किया जा सकता है।