दुर्ग। 02 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW मीता पवार के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक IUCAW शिल्पा साहू एवम रक्षा टीम के द्वारा ग्राम सांकरा में REPA में कार्यरत महिलाओं को आत्म सुरक्षा के बारे में एवं विभिन्न महिला संबंधी कानून के बारे में बताया जाए महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियक्ति एप की जानकारी दी गई एवम शिवोम पब्लिक school में उपस्थित बच्चों “हमर बेटी हमर मान” को गुड टच और bad टच के बारे में एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं l