दुर्ग 12 जुलाई 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार बीएसपी एवं जिला प्रशासन के माध्यम से लीज पर दी गई जमीन का पंजीयन आज से प्रारंभ कर दिया गया है। गत दिवस 8 अप्रैल 2023 को भिलाई नगर एवं वैशाली नगर में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीएसपी की जमीन जो कि लीज पर थी, उसका पंजीयन कराने निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के अनुरूप दुर्ग के रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए बीएसपी अधिकारी श्रीराम जसपाल के नाम पर प्रथम पंजीयन किया गया। श्रीराम जसपाल बीएसपी में अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। उन्हें सेक्टर 10, सड़क क्रमांक 4 के मकान नंबर 5ए बीएसपी के माध्यम से लीज पर दी गई थी। आज उन्हें विधायक श्री देवेंद्र यादव व महापौर नीरज पॉल के द्वारा पंजीकरण कर रजिस्ट्री की प्रति सौंपी गई। भिलाई स्टील प्लांट के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा ने बताया कि 2001 से 2003 के मध्य बीएसपी के पूर्व कर्मचारी व अधिकारी को आवंटित निवास लीज दर एवं प्रीमियम को देखते हुए आज यहां पंजीयन कराया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्रीमती पुष्पलता ध्रुव मौजूद थी।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल: बीएसपी के आवासों को लीज पर लेने वाले हितग्राहियों का पंजीयन प्रारंभ,,,,प्रथम पंजीयन श्रीराम जसपाल के नाम
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment