भिलाई। 16 सितम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट द्वारा “हिन्दी दिवस” का आयोजन चार्टर प्रेसीडेंट लायन अनिता अग्रवाल के निवास पर सम्पन्न हुआ। आयोजन की जिम्मेदारी लायन अनिता अग्रवाल एवं लायन भारती अग्रवाल ने उठाई। जहां हमेशा हिंदी दिवस पर काव्यपाठ प्रतियोगिता वगैरह का आयोजन किया जाता था, दोनो ही मेजबानों ने इसे कुछ अलग तरह से मनाया। सर्वप्रथम सभी साथियों को दोनो आयोजकों ने “हिंदी दिवस” की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
अनिता अग्रवाल ने कहा कि, हिन्दी भाषा के बिना तो दिल के भाव न तो कागज पर उकेरते बनते हैं ना ही उन्हे हम अभिव्यक्त कर पाते हैं। उन्होंने थोड़ा काव्यात्मक लहजे में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि,
“तूं कृष्णा की बंसी की मधुर तान, गीता का उपदेश महान”
“तेरे बिना तो जग सूना है, क्या संध्या और क्या विहान”
“तूं दिनकर की “रश्मिरथी”, रसखान के रस में प्रेम पगी”
“तूं प्रेमचंद का “एक मंत्र”, भावों की प्रस्तुति स्वतंत्र”
“ऐ हमारी लाडली, हिन्दी तुझे शत शत नमन”
समारोह में क्लब के सदस्यों ने भी हिन्दी दिवस के उपलक्ष में अपने विचार रखे।कार्यक्रम को “नवीनता” प्रदान करने एवं “रोचक” बनाने हेतु, बहुत सी “झांकियां” प्रस्तुत की गईं, जिनके माध्यम से “भारतीय इतिहास, विज्ञान, अध्यात्म, भारत की गौरवगाथा, हिंदी साहित्य एवं साहित्यकारों” पर विभिन्न प्रश्न पूछे गए। विभिन्न प्रकार के रोचक खेलों के माध्यम से कार्यक्रम को “ज्ञानवर्धक” बना दिया गया। विजेताओं को दिन विशेष के अनुसार ही पुरस्कार भी प्रदान किए गए। मेजबान लायन भारती अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट की अध्यक्ष लायन प्रमिला मित्तल, सचिव लायन मंजू शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन ऊषा अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।