भिलाई। 21 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : इंडियन डेंटल एसोसिएशन एवं रुंगटा डेंटल कॉलेज के सहयोग से 20 मार्च ओरल हेल्थ डे के उपलक्ष में शासकीय उच्चतर महाविद्यालय रामनगर वार्ड क्रमांक 26 में निशुल्क दंत परामर्श शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया, इसके साथ ही मरीजों को दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया| लगभग 300 लोगो ने जांच करवा कर शिविर का लाभ उठाया | रुंगटा डेंटल कॉलेज के सहयोग से मोबाइल बस द्वारा कुछ मरीजों का कुछ उपचार निशुल्क रूप में किया गया 50 लोगों के दातों की सफाई एवं 25-30 मरीजो के दातों में फीलिंग किया गया और 10 लोगों के दांत निकाले गए| स्कूल के बच्चों का भी दंत परीक्षण कर टूथपेस्ट का वितरण किया गया | शिविर में आए हुए लोगों को आगे के उपचार में छूट दी जाएगी | लोगों को दांत और मुख के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई और बचाव का उपाय भी बताया गया| शिविर में विशेष रूप से भिलाई महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती स्वीटी कौशिक और उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगो को प्रेरित किया और आईडीए के काम की सराहना की | उपस्थित डॉक्टर्स मे अध्यक्ष डॉक्टर मंजू यादव, सचिव डॉक्टर फातिमा खान, संयोजक दंत स्वास्थ्य डॉ सविता कब्डवाल डॉ दीप्ति राठौर डॉ. स्मिता श्रीवास्तव डॉ. सायली कुरैशी डॉक्टर दिक्षाली इंदुरकर डॉ मीनल साटकर साहू डॉ सोनल जैन, रुंगटा से डॉक्टर रितु एवं 14 डॉक्टर्स द्वारा दंत परीक्षण एवं उपचार किया गया | डेल्टिन हेल्थ केयर के तरफ से दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया|विधायक प्रतिनिधि वार्ड नंबर 26 संजय साहू का विशेष सहयोग रहा।