
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी विनिमय प्रबंधन एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के कथित मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय से 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की है. यह मामला भारत से बाहर सहारा समूह द्वारा होटलों की खरीद से जुड़ा है. निवेशकों का पैसा न लौटा पाने की वजह से मार्च 2014 में सुब्रत रॉय को जेल भेज दिया गया था और फिलहाल वह परोल पर हैं.
आजतक-इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक ED ने शुक्रवार को अपने मुंबई ऑफिस में यह पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक, करीब 3000 करोड़ के विदेश में निवेश के मामले में कथित रूप से FEMA नियमों के उल्लंघन को लेकर सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय से पूछताछ की गई है.
सूत्रों के मुताबिक साल 2010 में सहारा ने रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के माध्यम से ब्रिटेन और अमेरिका में होटल खरीदने के लिए निवेश किया था. ईडी इस सौदे में फेमा नियमों के कथित उल्लंघन की जांच कर रहा है.
गौरतलब है कि साल 2008 से ही सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सेबी सहित कई एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं. फरवरी 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की पुणे के पास एम्बी वैली सिटी टाउनशिप को जब्त करने का आदेश दिया था, जिसका बाजार मूल्य करीब 39,000 करोड़ रुपये है. निवेशकों का पैसा वापस लौटाना सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश दिया गया था.
रॉय को करीब 2 साल तक जेल की सजा काटने के बाद 6 मई, 2017 को परोल मिली थी. उन्हें अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यह परोल मिली थी. इसके बाद से अभी तक इसका विस्तार किया जाता रहा है.