भिलाई। 29 जून, 2023, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में 28 जून 2023 को आईआईटी-कानपुर के सी3आईहब (C3iHub) विशेषज्ञों की टीम द्वारा “भिलाई स्टील प्लांट के लिए साइबर सुरक्षा और चुनौतियां” विषय पर एक वार्ता आयोजित की गई थी। साइबर सुरक्षा और संबंधित प्रौद्योगिकियों पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए आई सी3आईहब (C3iHub) टीम ने बीएसपी का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि सी3आईहब (C3iHub) की स्थापना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रवर्तित नेशनल मिशन ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी साइबर फिजिकल सिस्टम के तत्वाधान में 2020 में आईआईटी कानपुर में की गई है। सी3आईहब या (साइबर-फिसिकल सिस्टम) मुख्य रूप से साइबर-भौतिक प्रणालियों की साइबर सुरक्षा के मुद्दे को पूर्ण रूप से संबोधित करने के लिए की गई है।
वार्ता के दौरान मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल), टी के कृष्ण कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (सी एंड आईटी) सुश्री सोनाली मुखर्जी और महाप्रबंधक (इनकाॅस) रविशंकर उपस्थित थे। वार्ता में बड़ी संख्या में इनकाॅस, सी एंड आईटी, टेलीकॉम और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र और आईआईटी, कानपुर के सी3आईहब (C3iHub) के बीच 27 जून, 2023 को साइबर सुरक्षा और संबंधित प्रौद्योगिकियों पर सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सी3आईहब टीम ने बीएसपी की आईटी सेक्टर को साइबर हमलों से सुरक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न विभागों का भ्रमण कर मूल्यांकन किया।
सी3आईहब (C3iHub) टीम का प्रतिनिधित्व कार्यक्रम निदेशक-सी3आईहब और आईआईटी-कानपुर में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर, मणिंद्र अग्रवाल तथा मुख्य परिचालन अधिकारी (सी3आईहब) डॉ तनिमा हाजरा, और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आर एंड डी- सी3आईहब) रोहित नेगी ने किया। तकनीकी वार्ता के दौरान रोहित नेगी ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न तत्वों और इसकी प्रासंगिकता का वर्णन किया। उन्होंने साइबर अटैक के प्रारंभिक व्यवहार्यता का अध्ययन, अटैक की सतह का मूल्यांकन, नियंत्रण को परिभाषित करने, नीति तैयार करने और सुरक्षा संचालन केंद्र और स्वचालित प्रतिक्रिया प्रणाली की स्थापना सहित प्रभावी साइबर सुरक्षा प्रथाओं की स्थापना में वृद्धि के लिए सी3आईहब के कदमों को स्पष्ट किया। सी3आईहब द्वारा प्रस्तुतीकरण के बाद, प्रश्न उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें सी3आईहब (C3iHub) विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों के विभिन्न प्रश्नों का कुशलतापूर्वक उत्तर दिया गया।
अपने समापन भाषण के दौरान, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा ने बीएसपी दौरे पर आई हुई सी3आईहब टीम की सराहना करते हुए कहा कि कम अवधि में संयंत्र की विभिन्न ओटी और आईटी प्रणालियों का आकलन कर और आगे की कार्रवाई की आवश्यकताओं को सरल बनाया। उन्होंने बीएसपी नेटवर्क सिस्टम की प्रभावी सुरक्षा के लिए सी3आईहब (C3iHub) विशेषज्ञता पर भी विश्वास जताया।