भिलाई 9 जुलाई 2023। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज दिन भर अलग-अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया। सर्वप्रथम डी मार्ट गौठान से वृक्षारोपण की शुरुआत हुई। नेहरू नगर जीई रोड, एसएलआरएम सेंटर बैकुंठ धाम, बैकुंठ धाम तालाब, जवाहर नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स, महादेव गार्डन, सुपेला से गदा चौक, खुर्सीपार आईटीआई मैदान, नेशनल हाईवे के किनारे, खुर्सीपार गेट, हुडको स्थित तालाब एवं खेल मैदान में महापौर एवं आयुक्त ने पौधे रोपित किए। वृक्षारोपण को लेकर लोगों में आज अलग ही उत्साह नजर आया। सामाजिक संस्थान, विभिन्न कॉलोनी क्षेत्र, प्रधानमंत्री आवास के रिक्त भूमि में, आंगनबाड़ी केंद्रों में, भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत रिक्त भूमि में, मुख्य सड़कों के किनारे आदि में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के लिए जहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे वहां पर ट्री गार्ड लगाया गया, जहां पर फेंसिंग एरिया था वहां पर सुरक्षित तरीके से पौधे रोपित किए गए। वृक्षारोपण के लिए खाद का भी उपयोग किया गया, राजीव युवा मितान क्लब का भी वृक्षारोपण में अमूल्य सहयोग रहा। वृक्षारोपण के अवसर पर महापौर नीरज पाल ने कहा कि भिलाई शहर को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें परंतु उसे सुरक्षित रखने एवं संरक्षित रखने का संकल्प भी इसी के साथ ले। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही इसकी जिम्मेदारी भी होनी चाहिए ताकि पौधे उचित देखभाल के सहारे वृक्षों के रूप में तब्दील हो सके। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं वातावरण के अनुकूलन को देखते हुए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। सभी को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे रोपित करना चाहिए। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत आज 6000 से अधिक पौधे रोपित किए गए। बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए।खुर्सीपार क्षेत्र में एक दिव्यांग ने पौधे रोपित करने के लिए अलग ही जुनून दिखाया। उन्होंने पौधारोपण करने के लिए अपने व्यस्ततम समय को छोड़कर खुर्सीपार आई टी आई मैदान के पास महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित के व्यास के साथ मिलकर पौधे रोपित किए। दिव्यांग युवक ने कहा कि पौधे को वृक्ष रूप में तब्दील करना अत्यंत आवश्यक है तथा हर किसी को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने चाहिए और उसे सुरक्षित एवं संरक्षित रखना चाहिए।पर्यावरण के क्षेत्र में अलग ही काम करने का जुनून लेकर चलने वाले बालूराम वर्मा एवं राजेश्वर राव को भिलाई का हर शख्स जानता है। इन्होंने पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। बालूराम वर्मा नगर पालिक निगम भिलाई के वृक्षारोपण मुहिम में शामिल हुए, राजेश्वर राव ने स्वयं वृक्ष का रूप धारण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जुड़ने का संदेश दिया। आज से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हो चुकी है यह अभियान वर्षा ऋतु में जारी रहेगा लक्ष्य के अनुरूप इस माह में वृक्षारोपण पूर्ण करने का कार्य लेकर भिलाई निगम चल रहा है। जहां भी रिक्त भूमि है एवं सड़कों के किनारे स्थान रिक्त हैं वहां पर वृक्षारोपण किया जाएगा। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं। भिलाई निगम के इस अभियान में सभी लोग जुड़कर पौधे रोपित कर रहे हैं। मार्केट क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण किया गया इस दौरान सुपेला चौक से लेकर गदर चौक तक व्यापारियों ने पौधे रोपित किए और सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संकल्प उन्होंने लिया। दुकानों के सामने जो दुकान मालिक है उनको पौधे को वृछ के रूप में तब्दील करने की जिम्मेदारी दी गई है। व्यवसायियों ने भी कहा कि पौधे को वृक्ष ग्रुप में तब्दील किया जाएगा और पूरी जिम्मेदारी पौधों के देखभाल के लिए निभाएंगे।
पौधारोपण के लिए दिनभर चला अभियान,,, मार्केट क्षेत्रों में दुकानदारों ने लगाए पौधे,,, सुरक्षित करने एवं संरक्षित करने का लिया संकल्प
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment