
जामुल 14 नवंबर 2023। कांग्रेस का प्रचार प्रसार ज्यों ही तारीख नजदीक आ रहा है वैसे ही बैठक और चुनाव प्रचार प्रसार का कार्यक्रम तेज हो गया है। जामुल प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फिरोज खान ने सभी समाज के पदाधिकारी एवं जामुल पालिका क्षेत्र के 168 घरों में बैठकर ली है। श्री खान को प्रभारी बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में एक ऊर्जा का संचार हुआ है और एक उत्साह का माहौल है। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, वरिष्ठ कांग्रेसियों से सीधे संपर्क साधकर चुनावी रणनीति लगातार बना रहे हैं, हर कार्यकर्ता से मिलकर उनसे फीडबैक भी लेते हैं। श्री खान ने बताया कि जामुल पालिका क्षेत्र से कांग्रेस को लगभग 15 हजार की लीड मिलेगी,उनका ऐसा मानना है ।
अहिवारा क्षेत्र में भी विजय पताका फहराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता उत्साहित है चाहे वह महिला समिति ,सुआ समिति, ब्राह्मण समाज, देवांगन समाज ,यादव समाज, साहू समाज ,कुर्मी समाज सहित सभी वर्गों के साथ उन्होंने बैठक कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किए हैं। समाज के लोगों ने भी शपथ लेकर कांग्रेस को जिताने की बात कही है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो को जामुल क्षेत्रवासी हाथों-हाथ ले रहे हैं तथा भूपेश सरकार पर किसान ज्यादा विश्वास कर रहे हैं। प्रचार प्रसार के दौरान प्रकाश ठाकुर, करीम खान, संजय कुमार वार्ड पार्षद, दिल्लू मन्नू यादव ,इस्माइल खान, अविनाश चंद्राकर, युवराज सिंह ,कमलेश साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।