भिलाई 13 अप्रैल 2024। हैदराबाद में 8 से 12 अप्रैल तक चली सीनियर राष्ट्रीय क्लासिक पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। अंतिम दिन समापन समारोह में छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ी नमी राय पारेख जो कि 57 किलो वर्ग में कुल 392.5 किलो (स्क्वाट में 145 kg, बेंचप्रेस में 72.5 kg तथा डेडलिफ्ट में 175 kg) लिफ्ट कर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने सर्वाधिक 92.289 अंक प्राप्त कर स्ट्रॉंग विमन ऑफ़ इंडिया का ख़िताब जीतने में सफलता अर्जित की है। साथ मे छत्तीसगढ़ राज्य को गौरान्वित किया है। छत्तीसगढ़ टीम के प्रशिक्षक एवं निर्णायक अशोक पिल्ले, कृष्णा साहू और छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के समस्त पाधिकारियों एवं पॉवर लिफ़्टरों ने बधाई, शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिये हैं।
छत्तीसगढ़ की नमी राय ने स्ट्रॉंग विमन ऑफ़ इंडिया का ख़िताब जीतकर रचा इतिहास

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment