
भिलाई। 07 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन 15 वां प्रांतीय अधिवेशन एवं सप्तम अग्रवाल अलंकरण समारोह सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश से अग्रवाल समाज के प्रमुखगण में मुख्य आतिथ्य के रूप से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रहलाद रजक रहे। समारोह में दुर्ग सांसद विजय बघेल के हाथों अग्रवाल समाज के बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं चेक भेंटकर सम्मानित किया गया! विदित हो अग्रवाल समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को 11 हजार रुपऐ का चेक भेंटकर सम्मानित गया। सांसद बघेल ने कहा की मेरे लिये समाज पहली और राजनीती दूसरी प्राथमिकता है। मैं भी छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज का अध्यक्ष हूं मैं सभी समाजों के प्रति आदर का भाव रखता हूं, अग्रवाल समाज से तो मेरा अटूट सम्बंध है और हर साल कार्यक्रमों में आप लोग आमंत्रित करते हैं यह मेरा सौभाग्य है। सरल, सहज और सेवा भावी अग्रवाल समाज को नमन करना हूं। आप सभी को इस कार्यक्रम के लिए बधाई और नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रमुख संरक्षक एवं राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल चेयरमैन अशोक अग्रवाल जयदेव सिंघल महेन्द्र कुमार मुलचंद अग्रवाल रामजीवन अग्रवाल प्रहलाद राय अग्रवाल राधेश्याम विजय अग्रवाल रामानंद अग्रवाल ललित जीवन लाल सिंघानिया सहित अग्रवाल समाज के पदाधिकारी सदस्यगण अत्यधिक संख्या उपस्थित थे!