भिलाई 10 नवंबर 2023। भिलाई नगर से जेसीसीजे के प्रत्याशी जहीर खान लगातार मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। लोगों का भी व्यापक समर्थन जहीर खान को मिल रहा है ।उनका जनसंपर्क यात्रा लगातार जारी है कई वार्डों में जब संपर्क कर अपने हल चलाता किसान के चिन्ह पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। ज़हीर बूथ स्तर तक पहुँचकर हर मतदाता से सीधे संपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने अपील कर रहे हैं। ज़हीर इतने प्रभावशाली ढंग से अपना अपील जनता के बीच रख रहे हैं जिससे मतदाता बेहद प्रभावित हो रहे हैं। सरकार बनने पर 10 कम गरीबी दूर का नारा भी बुलंद करते हैं।